गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- गाजियाबाद। बारिश से बदहाल सड़क से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग निगम से सड़कों की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं। नंदग्राम निवासी वीरपाल शर्मा ने बताया कि सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क में गड्ढे होने से हादसा होने का डर है। उन्होंने निर्माण विभाग से सड़क मरम्मत करने की मांग की है। गोविंदपुरम क्षेत्र सड़क भी बारिश से बदहाल हैं। सड़कों की बजरी उखड़कर फैल गई। इससे दो पहिया वाहन चालकों के फिसलने का डर है। निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...