बलिया, अगस्त 18 -- बलिया। शहर के काजीपुरा-मिड्ढी चौराहा मार्ग के वर्षों से क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने रविवार को सड़क का केक काटकर जन्मदिन मनाकर विरोध जताते हुए प्रशासन को आइना दिखाया। इस दौरान छात्र नेता सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू ने बताया कि बीते कई वर्षों से शहर के मुख्य मार्गों में शामिल सतीश चंद्र कॉलेज से काजीपुरा होते हुए कचहरी को जोड़ने वाले सड़क की दुर्दशा यह खुद बता रही है कि बरसात के मौसम में इस मार्ग से आवागमन कितना मुश्किलों भरा होता होगा। उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए इसके शीघ्र मरम्मत की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरा नहीं होने पर वृहद आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर इमरान खान, हबीद अंसारी, गौरी, पंकज पाण्डेय, संतोष वर्मा,मोहित गुप्ता, विशाल सोनी,अंकित पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, भीम यादव, ...