देवरिया, मई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की कई प्रमुख सड़कें पूरी तरह से बदहाल हैं। यदि इन्हें जल्द से जल्द ठीक नहीं कराया गया तो बरसात के समय में राहगीरों के लिए ये सड़कें मुसीबत बनेंगी। गुरुवार को हुई हल्की बरसात में ही इन सड़कों की पोल खुलकर सामने आ गई। जिला मुख्यालय की सड़कों पर भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है। शहर के विधियानी मार्ग, बंजरिया मार्ग सहित कई सड़कें इतनी जर्जर हो गई हैं कि पैदल चलना कठिन है। इन सड़कों के निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन उसके बाद भी इसपर काम नहीं शुरू हो सका है। जिले में छह दर्जन से अधिक ऐसी सड़कें हैं जो पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं। नगर पालिका क्षेत्र का सबसे प्रमुख मार्ग खलीलाबाद ध...