प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बिहार ब्लॉक क्षेत्र के गौरा बुढ़ेपुर गांव के लोगों ने मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय में नारेबाजी की। गांव के तेज बहादुर, दीपक, अनुज, विवेक शर्मा, कुलदीप, यश, अविनाश आदि ने आरोप लगाया कि गांव में रास्ता इतना बदहाल है कि पैदल चलने में परेशानी हो रही है। जलनिकासी नहीं होने से गांव के कच्चे रास्ते तालाब जैसे हो गए हैं। ग्रामीणों ने रास्ते की मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की शिकायत के बाद क्षेत्रीय सेक्रेटरी, एडीओ पंचायत ने ग्रामीणों पर फर्जी शिकायत करने का आरोप मढ़ कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...