अयोध्या, दिसम्बर 4 -- सोहावल। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर 'डड़वा' गांव सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति जर्जर है। उक्त मार्ग से हजारों की आबादी का प्रतिदिन आवागमन रहता है लेकिन मार्ग के बदहाल होने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। स्थानीय शैलेंद्र,अनूप,ब्रजेश,सोनू,गौरव सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण करीब 15 साल पहले तत्कालीन प्रधान के द्वारा कराया गया था। मार्ग का निर्माण होने के करीब दो वर्ष बाद ही सड़क गड्डों में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने कई बार मार्ग को ठीक कराने की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...