बाराबंकी, नवम्बर 10 -- रामनगर। महादेवा आडिटोरियम के बगल डाक बंगला बना है। लोक निर्माण विभाग के जेई की देख रेख के लिए तैनाती भी है। यहां पेयजल के लिए आरओ लगा था जो खराब हो गया। उसकी जगह दूसरा नहीं लग सका जिससे शुद्ध पेय जल की समस्या है। खिड़की के पर्दे वाला पाइप भी झुका है व बिजली की रॉड लटकी हुई है। किचेन में हौज के पास प्लास्टर नहीं है। भवन के पीछे पांच लाइट लगी है। जिनमें एक लटकी है व एक गायब है। मेले तक मरम्मत कार्य न हुआ तो अतिथियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...