गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम न्याय खंड-1 के वार्ड-79 स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। पार्क काफी लंबे समय से जर्जर स्थिति में था। वार्ड पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि पार्क की स्थिति को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार शिकायत की गई थी, जिसके बाद गुरुवार से पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। इसके अंतर्गत पार्क में घास, पेड़-पौधे, झूले और बेंच आदि लगाए जाएंगे, साथ ही पार्क में प्रकाश व्यवस्था भी बेहतर कराई जाएगी। इस अवसर पर दिनेश जुयाल, पारेश्वर जुयाल, डॉ. जयश्री सिन्हा, एस.के. सिन्हा, नंद किशोर सरदारा, हरपाल बुटोला, आदित्य कश्यप व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...