गाज़ियाबाद, जुलाई 7 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-4 में बदहाल पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरु हो गया है। वार्ड पार्षद अनुज त्यागी ने बताया कि वार्ड 87 के ज्ञान खंड-4 में गेट नंबर-1 के पास स्थित पार्क काफी समय से बदहाल अवस्था में था। इसको लेकर निवासियों ने कई बार शिकायत दी थी। अब रविवार से पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। सात लाख रुपये की लागत से पार्क में रंग-रोगन, पेड़-पौधों का रोपण, प्रकाश व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को सुधारा जाएगा। इस दौरान नीता राय, सारणवीर चौधरी, पुनिश त्यागी, चंद्रेश्वर सिंह, किशन स्वरूप व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...