मैनपुरी, जुलाई 12 -- एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार गड्ढामुक्त सड़क का संकल्प लिए हुए हैं और दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी विभाग इस संकल्प की धज्जियां उड़ा रहे हैं। विकास खंड क्षेत्र में जितनी भी सड़कों पर काम हुआ ये सभी सड़कें जर्जर हो चली हैं। ग्रामीण जब घटिया निर्माण की शिकायत करते और आवाज उठाते हैं तो कोई ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम कतरा-रठेह मार्ग पर वर्षों पहले निर्माण हुआ था। निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने घटिया सामिग्री का प्रयोग करने की शिकायत विभाग से की थी परंतु ध्यान नहीं दिया गया। आज नतीजा सभी के सामने हैं, मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। काफी समय से मरम्मत भी नहीं करवाई गई है। इस खस्ताहाल सड़क से स्कूली बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, बुजुर्गों, महिलाओं का आवागमन होता है जिससे आए दिन कोई...