गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में कचरा प्रबंधन की बदहाल स्थिति से नाराज शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव और आयुक्त विकास गुप्ता ने निगम अधिकारियों को शहर के बदहाल क्षेत्रों की हालत सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इस पहल के तहत दिसंबर माह तक शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने और इसे एक नई पहचान देने का लक्ष्य रखा गया है। यह सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि शहर की जीवनशैली और छवि को बदलने का एक महत्वाकांक्षी प्रयास है। शहर में जगह-जगह खुले में कचरा फेंकना एक बड़ी समस्या है। इस पर अंकुश लगाने के लिए निगम ने एक बहुआयामी रणनीति अपनाई है। अब अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी...