फतेहपुर, जुलाई 6 -- विजयीपुर। किशनपुर कस्बा स्थित कृषि उत्पादक मंडी की बदहाल व्यवस्था के कारण व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर मंडी में खड़े बबूल के जंगल से जहरीले कीड़ो का खतरा तो दूसरी ओर बाउंड्री वॉल टूटने के कारण अन्ना मवेशियों के कारण व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके बावजूद व्यापारियों को राहत नहीं मिल पा रही। किशनपुर स्थित मंडी की बाउंड्री वॉल मुख्य मार्ग की ओर लंबे समय से करीब दो सौ मीटर टूटी पड़ी है। जिससे मंडी के अंदर स्थित आढ़तो में अन्ना मवेशी सहिति अन्य जानवर पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं। कृषि उत्पादक मंडी करीब 40 साल बाद भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। आलम यह है कि यहां पर मंडी का संचालन तो शुरू करवा दिया गया लेकिन इसके अंदर कई बीघे में खड़े बबूल के जंगल की सफाई नहीं करवाई जा सकी। आढ़त...