हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। जनपद का इंगोहटा रेलवे स्टेशन वर्तमान में उपेक्षा का शिकार है। आधुनिक युग में जहां रेलवे स्टेशनों को ''स्मार्ट'' बनाया जा रहा है, वहीं इंगोहटा स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक अदद छत तक नसीब नहीं है। भीषण सर्दी में यात्री खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार करने को विवश हैं। इंगोहटा स्टेशन का दुर्भाग्य है कि यहां न तो स्टेशन भवन है और न ही यात्रियों के बैठने के लिए प्लेटफॉर्म में बेंचे है। गर्मी में चिलचिलाती धूप, बरसात में मूसलाधार बारिश और वर्तमान की शीतलहर में यात्रियों को सिर छुपाने की कोई जगह नहीं है। स्टेशन पर विद्युत प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे रात के समय यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। पेयजल की व्यवस्था न होने पर यात्रियों को दूर-दराज...