देवरिया, जुलाई 16 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एक ऑटो चालक पर बिफरी एक महिला के रौद्ररूप का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में महिला एक ऑटो चालक को चप्पल से पीटते दिख रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि गौरीबाजार के रामपुर चौराहे पर मंगलवार शाम एक ऑटो चालक ने महिला यात्री के साथ बदसलूकी की। महिला यात्री गंतव्य तक जाने के लिए एक ऑटो में बैठी थी। देर तक ऑटो नहीं चलने पर वह दूसरे ऑटो में बैठने के लिए जाने लगी। इस पर ऑटो चालक ने महिला का हाथ पकड़ खींचने लगा। उसने महिला को जबरन अपने ऑटो में बैठाने की कोशिश किया। इस महिला यात्री ऑटो चालक पर बिफर पड़ी और उसकी चप्पल से धुनाई करने लगी। महिला यात्री के रौद्र रुप को देख ऑटो चालक सकते में आ गए। आसपास के लोग किसी तरह महिला को शांत कराया। इसके...