गौरीगंज, जनवरी 13 -- अमेठी। संवाददाता बीते तीन दिनों से मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली। जनजीवन में रौनक लौट आई और दिन भर वातावरण अपेक्षाकृत गर्म बना रहा। लंबे समय से ठंड के कारण घरों में दुबके रहने वाले लोग धूप निकलते ही बाहर निकल आए। सुबह के समय जहां गलन काफी कम महसूस की गई। वहीं जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, धूप तेज होती चली गई। दोपहर तक तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई। ग्रामीण इलाकों में महिलाएं खुले आंगन में बैठकर धूप का आनंद लेती नजर आईं, जबकि बुजुर्गों ने धूप सेंकते हुए ठंड से राहत महसूस की। मौसम में आए इस बदलाव का सबसे ...