पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एक दिन पूर्व आया मौसम विभाग का पूर्वानुमान अब बदल गया है। एक दिन पूर्व के पूर्वानुमान में 14 सितंबर तक लगातार मूसलाधार बारिश के आसार बताए गए थे, लेकिन अब यह असर बदल गए हैं। अब 11 सितंबर को अनेक स्थानों पर वर्षा के असर है तो 12 सितंबर को कुछ स्थानों पर ही वर्षा होगी लेकिन फिर 13 सितंबर को अनेक स्थानों पर वर्षा के आसार दिखाई जा रहे हैं तो 14 सितंबर को कुछ ही स्थान पर वर्षा होगी। लेकिन 15 और 16 सितंबर को अनेक स्थानों पर वर्षा के आसार हैं। पूर्वानुमान का यह आंकड़ा सिर्फ पूर्णिया के लिए नहीं बल्कि पूर्णिया और कोसी कोसी प्रमंडल के लिए संयुक्त रूप से जारी किया गया है। इधर बुधवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सु...