जहानाबाद, जून 18 -- कुर्था, एक संवाददाता। आगामी 23 जून को अरवल में होने वाली बदलो सरकार बदलो बिहार जन सभा की सफलता को लेकर कुर्था माले कार्यालय में पार्टी सदस्यों का कैडर कन्वेंशन किया गया। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव अवधेश यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध, लूट, मार, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार और दलितों पर सामंती हमले के खिलाफ भाकपा माले 18 जून से लेकर 26 जून तक बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा निकालेगी। जो इंद्रपुरी से शुरू होकर पूरे मगध और शाहाबाद होते हुए 26 जून को राजधानी पटना पहुंचेगी। इसी यात्रा के दौरान 23 जून को अरवल में विशाल जन सभा होगी। सभा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि सभा को सफल बनाने को लेकर गांव गांव गांव में बैठक करें। जिला परिषद महेश यादव ...