आरा, जून 12 -- पीरो। भाकपा माले का 12वां अंचल सम्मेलन पीरो के एक सभागार में हुआ। सम्मेलन की शुरुआत इंद्रदेव यादव ने की। अध्यक्षता दिनेश्वर राम और हरेराम यादव ने संयुक्त रूप से की। फिर से चंद्रदीप सिंह को भाकपा माले का अंचल सचिव निर्वाचित कर लिया गया। सम्मेलन में बतौर अतिथि उपस्थित राजू यादव और रमेश जी ने कहा कि बदलो सरकार - बदलो बिहार नारे के साथ भाकपा माले तरारी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है। इंद्रदेव यादव ने कहा कि एनडीए सरकार जनता को सुरक्षा देने में विफल हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...