जहानाबाद, फरवरी 15 -- कुर्था, एक संवाददाता। आगामी 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी को लेकर भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी की बैठक भाकपा माले कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि बिहार के बदलाव की जनता मांग कर रही है। इसलिए बदलो बिहार महाजूटान में कुर्था के गांव - गांव में बैठक, मीटिंग, कोष संग्रह पर जोर दिया जाए ताकि पांच हजार से ज्यादा संख्या में महाजुटान में पहुंचे। आगे उन्होंने कहा कि आज देश एक भयावह संकट के दौर से गुजर रहा है। देश का संविधान व लोकतंत्र खतरे में है। केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा और आरएसएस देश की जनता की खुशहाली, आपसी भाईचारा और अमनचैन को मटियामेट करने पर आमादा है। प्रखण्ड सचिव अवधेश यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार से जनता अब चुकी है।...