जहानाबाद, फरवरी 23 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता पटना में 2 मार्च को आयोजित बदलो बिहार महाजुटान को सफल बनाने के लिए भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रविवार को ग्रामीण इलाकों में सघन जनसंपर्क किया। पटना के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय रैली की तैयारी में प्रचार जत्था निकला। गांव-गांव में जत्था का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने आम लोगों से अपील किया कि बिहार की सूरत को बदलने के लिए आम अवाम से जुड़े मांगों एवं मुद्दों को उठाने के लिए संघर्ष को और भी तेज करना होगा। संघर्ष के बल पर ही समाज के निचले पायदान पर रहने वाले स्कीम वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, मजदूर, किसानों, छात्र, नौजवानों के मुद्दों को पूरा करा सकते हैं। आज देश भर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि का विकास पूरी तौर पर अवरुद्ध है। पटना के गांधी मैदान में इन मुद्दों को उठाते हुए संघर्ष का ऐ...