हाथरस, जनवरी 7 -- बदले सियासी समीकरण,189616 लाख मतदाता घटे -निर्वाचन विभाग ने जारी की अंन्तरिम सूची जारी -जिले में अब तक थे 1163525 लाख मतदाता -जिले में 1295 से बढ़कर 1390 मतदेय स्थल बने हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को जिला निर्वाचन विभाग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाश कर दिया है। मतदाता सूची का सभी तहसील और बूथों पर प्रकाशन किया गया। ताकि मतदाता अपना नाम सूची में देख सके। अगर किसी का कोई नाम सूची में नहीं है तो वह छह फरवरी तक अपना फार्म जमा कर सकते है। मंगलवार को यूपी के 12.55 करोड़ मतदाताओं की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी हो गई। इसमें हाथरस भी शामिल रहा। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में 189616 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। यह स्थानांतरित, अनुपस्थित और मृत इत्याद...