बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता जल संस्थान की सिविल लाइन जोन स्थित 13 सौ किलोलीटर क्षमता की टंकी में लगे जलापूर्ति वाले 300 एमएम व्यास के स्लूश वाल्व काफी समय से खराब थे। इससे पानी आपूर्ति के समय लीकेज होने के कारण टंकी कुछ समय बाद खाली हो जाती थी। अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान ने बताया कि अब नया स्लूश वाल्व लगा दिया गया है। इससे टंकी पूरी क्षमता से भर जाती है। लीकेज समाप्त हो गया है। सिविल लाइन क्षेत्र की जलापूर्ति की समस्या का निस्तारण हो गया है। इसी प्रकार इंदिरा नगर स्थित 25 सौ किलोलीटर क्षमता की टंकी के स्लूश वाल्व ठीक कर दिए गए हैं। यहां का लीकेज ठीक हो गया है जिससे टंकी पूरी क्षमता से भर जाती है। इंदिरा नगर क्षेत्र की पानी की समस्या का सुधार हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...