गाजीपुर, मार्च 3 -- गाजीपुर,हिन्दुस्तान टीम। पिछले एक महीने से कभी वर्षा तो कभी बादल के प्रभाव से रबी की खेती पर ग्रहण सा लगा हुआ है। पिछले एक पखवाड़े से हुई वर्षा से पहले ही दलहनी, तिलहनी फसलों पर असर दिखाई दे रहा था कि एक बार फिर से आसमान में बादल छाने से किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। शनिवार को कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी पांच दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है।इधर कई दिनों से मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है। कभी तेज धूप तो कभी सर्द हवा चलने लग रही है। इसके चलते खेती पर तो प्रभाव पड़ ही रहा है लोग बीमारी की चपेट में भी आ रहे हैं। बदलते मौसम में शनिवार की भोर से ही आसमान में काले बादल छाय गए। सुबह में जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इसके चलते लोग फिर से जाती ठंड वापस महसू...