लखनऊ, अक्टूबर 7 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम तेजी से बदल रहा है। बदलता मौसम लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। लोग गले के संक्रमण, बुखार और खांसी की चपेट में आ रहे हैं। संक्रमण और बुखार से पांच तो सात दिन में ठीक हो रहा है लेकिन खांसी सेहत बिगाड़ रही है। केजीएमयू, लोहिया, बलरामपुर और सिविल अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज खांसी की समस्या लेकर आ रहे हैं। इनमें 30 प्रतिशत मरीजों को सिर्फ खांसी ने जकड़ रखा है। बाकी 70 फीसदी मरीजों को बुखार व संक्रमण के साथ खांसी की समस्या हुई। भाप लेना फायदेमंद केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि खांसी से जुड़ी परेशानी लेकर काफी मरीज आ रहे हैं। इन 70 से 80 फीसदी मरीजों को खांसी से निजात पाने के लिए दवा लेने में जरूरत नहीं है। सुबह व शाम को भाप लेकर खांसी के प्रक...