पीलीभीत, मई 20 -- अधिवक्ताओं ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर सुबह मैलानी से चलने वाली ट्रेन का समय बदलवाने की मांग की है। पत्र में कहा गया हैकि सुबह मैलानी से चलकर पीलीभत की ओर जाने वाली ट्रेन पीलीभीत से मुख्यालय जाने वाले नौकरीपेशा, अधिवक्ता, छात्र और अन्य लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा। सुबह ट्रेन सवा छह बजे होने से लोग उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पत्र में इस ट्रेन समय बदलवाने की मांग करते हुए कहा गया कि ट्रेन का समय सुबह आठ या साढे आठ किया जाए। इससे डेली चलने वालों को राहत मिल सकेगी। पत्र पर अधिवक्ता संजय सिंह तोमर, परविंद अग्निहोत्री, सुशील प्रकाश मिश्रा, अशोक भारती, विमल कुमार सिंह, राधेश्याम, कीरत राम सहित कई लोगों के हस्ताक्षर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...