प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- प्रतापगढ़। शहर के बाबागंज उपकेंद्र के जेई अरविंद कुमार गुरुवार दोपहर में 10 कर्मचारियों के साथ स्टेशन रोड, विवेक नगर, भंगवा, पुराना माल गोदाम रोड, जेल रोड के आसपास मरम्मत कराई। 11 प्वाइंट पर लूज वायर को बदलने के बाद लो टेंशन के खुले वायर को हटाकर एरियल बंच कंडक्टर लगाया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे बिजली गुल रही। बड़े ट्रांसफार्मर के टर्मिनल प्वाइंट के उपकरण को बदलकर नया केबल लगाया गया। शनिवार को चार घंटे गुल रहेगी बिजली भुपियामऊ मेन बस से शहर के रूपापुर, बाबागंज उपकेंद्र को पहुंची 33 केवीए की मेन लाइन की मरम्मत शनिवार सुबह 9 से 1 बजे तक होगी। बाबागंज उपकेंद्र के जेई अरविंद के मुताबिक मेन लाइन के इंसुलेटर की जांच के बाद वायर से टकरा रही पेड़ के डाल की कटाई होगी। करीब चार घंटे तक दोनों उपकेंद्र से जुड़े 14 मो...