आगरा, जून 14 -- ताजनगरी में अब भीषण गर्मी, उमस से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बदलाव के आसार जताए हैं। अगले दो दिनों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। शनिवार को भी दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि तेज हवाओं से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा होकर 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक होकर 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 82 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से बदलाव की आहट है। सोमवार तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन राहत भरे दिन मंगलवार से शुरू हो सकते हैं। मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। यह सिलसिला 20 जून तक चलने का...