मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी बेटी अदिति यादव के साथ पहुंची मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि ये चुनाव देश की दिशा तय करेगा। बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। वहां की जनता ने नितीश सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि देशभर में विभिन्न योजनाओं के लिए बड़े बजट का दिखावा तो हो रहा है लेकिन बजट का सही प्रयोग नहीं हो रहा। पिछली सरकारों में नेता और मंत्री नैतिक जिम्मेदारी समझकर इस्तीफा देते थे। लेकिन ये सरकार अपनी विफलताओं को छिपाती है और जनता के साथ छलावा करती है। उन्होंने कहा कि एनडीए के पास मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं है। बिहार के मूल मुद्दे पर बात नहीं हो रही। मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। एसआईआर जैसे मुद्दों को उठाकर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की ...