गया, जून 21 -- भाकपा माले की बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा चौथे दिन शनिवार को टिकारी पहुंची। रास्ते में ददरेजी और कोंच बाजार में नुक्कड़ सभा किया गया। टिकारी डाकबंगला परिसर में बदलो बिहार जनसभा किया गया। काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि आज बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है। बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार पर सवाल उठाया। कहा कि, नीतीश कुमार ने एक समय भूमि सुधार, शिक्षा सुधार और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात की थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि वे सारे वादे झूठे थे। फुलवारी (पटना) के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि बिहार में नौजवानों को रोजगार और किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल रहा है। खेत-खलिहान, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बदहाल हो रहे हैं। घोषी के विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब राज्य को संभालने की स्थिति...