जौनपुर, सितम्बर 20 -- बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात शादी का झांसा देकर दुराचार करने के आरोपी को क्षेत्र के कलिंजरा अंडरपास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की लड़की को शादी का झांसा देकर उसे भगाकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी जन्मेजय यादव निवासी देवरामपुर थाना बदलापुर को मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग के कलिंजरा अंडरपास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...