बदायूं, जून 23 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदलते मौसम में संक्रामक रोग पैर पसारने लगे हैं। लोग सर्दी बुखार खांसी और दस्त सहित तमाम रोगों की चपेट में आ रहे हैं और बड़ी संख्या में उपचार के लिए जिला पुरुष अस्पताल पहुंच रहे हैं। सोमवार की सुबह जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार की ओपीडी बड़ी संख्या में मरीजों के साथ शुरू हुई। ओपीडी में मरीज डॉक्टर के कक्षा के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में लगे दिख रहे हैं वहीं पर्चा बनवाने के लिए भी धक्का मुक्की का सामना करना पड़ रहा है। दवा स्टोर और जांच केंद्र पर भी मरीज की काफी लाइन देखी जा रही है। डॉक्टरों की माने तो कभी गर्मी तो कभी बारिश के चलते संक्रामक रोग फैल रहे हैं। जिससे लोग सर्दी खांसी बुखार और दस्ता सहित तमाम रोगों की चपेट में आ रहे हैं। ...