संतकबीरनगर, दिसम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में लगातार बदलते मौसम में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों में 40 प्रतिशत मरीज वायरल बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। संयुक्त जिला चिकित्सालय से लेकर सीएचसी तक मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी खचाखच भरी रही। अधिकतर मरीज तेज बुखार, खांसी से पीड़ित रहे। इनमें वायरल के लक्षण दिखे। इसके अलावा कई बच्चे भी तेज बुखार से पीड़ित आए। अस्पताल में सुबह आठ बजे ही पर्ची काउंटर पर लंबी कतार लगी रही। पर्ची बनवाने के बाद मरीज फिजिशियन कक्ष के बाहर पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ फिजिशियन चिकित्सक और बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष के बाहर रही। चिकित्सकों ने मरीजों को देखने के बाद जांच लिख दिया। जांच काउंटर पर भीड़ अधिक होने के कारण...