संभल, अक्टूबर 10 -- जिले में लगातार दो दिन की बारिश के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह-सुबह चल रही सर्द हवाओं ने हल्की ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है। बदलते मौसम का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। वायरल फीवर, सर्दी-खांसी और त्वचा से जुड़ी समस्याओं के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बच्चे और बुजुर्ग खास तौर पर इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बुधवार को 1200 से अधिक नए मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जबकि इतने ही संख्या में पुराने मरीज भी दवाएं लेने आए। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा देखा जा रहा है। जिला अस्पताल की डॉ. आंचल मल्होत्रा का कहना है कि मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सलाह दी कि यदि किसी को बुखार या सर्दी-जुका...