औरंगाबाद, जुलाई 8 -- बदलता मौसम लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। कभी तेज धूप तो कभी झमाझम बारिश, कभी ठंड तो कभी गर्मी, मौसम के इस मिजाज ने सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों को बढ़ा दिया है। कुटुंबा के रेफरल अस्पताल में मरीजों की भीड़ है। अस्पताल में पर्ची कटाने के लिए कतारें लग रही हैं, और मरीजों को डॉक्टर के पास अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 150 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि, डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों को मौसम के बदलाव से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने धूप और पानी से बचने, साफ-सफाई रखने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी है ताकि बीमारियों से बचा जा स...