कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा विभाग की ओर से 'बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय रचनात्मक प्रतियोगिता अब पंचायत से निकलकर प्रमंडलीय स्तर तक पहुंच गई है। इस प्रतियोगिता में जिले के चयनित छह छात्र-छात्राएं बुधवार 30 जुलाई को प्रमंडलीय स्तर पर भाग लेंगे। माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 12 तक के दो वर्ग बनाए गए हैं। समूह-1 में कक्षा 6 से 8 तक और समूह-2 में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं निबंध लेखन, पोस्टर पेंटिंग और परिचर्चा में प्रतिभा दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए नशामुक्त बिहार, बदलता गांव, महिलाओं की भागीदारी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी विकास जैसे विषय निर्धारित किए गए हैं। डीपीओ ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल एक सांस्कृतिक ग...