अल्मोड़ा, दिसम्बर 19 -- जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोड़ा के ईआईएसीपी सेंटर की ओर से शहीद मोहन सिंह जीना जीआईसी शीतलाखेत में प्रधानमंत्री की ओर से हुए 'परीक्षा पर चर्चा 9वां प्रसंस्करण' के तहत मिशन लाईफ फॉर एनवायरमेंट व हरित स्कूल के विकास पर कार्यशाला हुई। इसमें बच्चों को बदलते पर्यावरण के प्रभावों, मानवीय दखल, हरित स्कूल आदि की जानकारी दी। यहां इं. एमएस लोधी, डॉ. महेषा नन्द, डॉ. आरके जोशी, प्रधानाचार्य डीआर आर्या, कमल टम्टा, रोहन भाकुनी, हेम तिवारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...