हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, संवाददाता। मौसम की मार आम लोगों को झेलनी पड़ रही है,कभी धूप तो कभी बारिश की वजह से वायरल ने सेहत को खराब कर दिया है। जिला अस्पताल सहित निजी हॉस्पीटलों में मरीजों की भरमार है। इतना ही नहीं ग्रामीण अंचल में झोलाछाप भी खासे पैसे वसूल उपचार का दावा कर रहे हैं। पिछले करीब एक महीने से मौसम लगातार लोगों को दिक्कतें दे रहा है। बारिश के बाद उमस व धूप ने संक्रमण रोगों की गिरफ़्त में लोगों को ला दिया है। ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य विभाग के स्तर से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। शहर के तमाम इलाकों में अभी तक फागिंग नहीं हो सकी है। मच्छरों की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। छोटे बच्चे वायरल बके साथ साथ सर्दी से जूझ रहे है तो वहीं उल्टी व दस्त की वजह से बच्चों के परिजन परेशान हैं। जिला अस्पताल की बात करें तो यहां वायरल ब...