गाजीपुर, मई 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए गुरुवार की सुबह राहत ले आई। आसमान में पूरे दिन बादल छाया रहा। हल्की हवा भी चली लेकिन मौसम में उमस बरकरार रहने से थोड़ी दिक्कत हुई। सामान्य जनजीवन पटरी पर लौटते ही बाजार भी गुलजार हो उठा। गुरुवार तड़के से आसमान में बादल मंडराने लगे तो उम्मीद जगी कि बूंदाबांदी होने से मौसम में नमी का माहौल बनेगा। ऐसा नहीं हुआ धूप से राहत मिली मगर उमस बरकरार रही। बुधवार को तापमान जहां 38 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं गुरुवार को वह 35 डिग्री सेल्सियस तक रहा। धूप नहीं निकलने के बाद भी मौसम में उमस की वजह से लोगों को दिक्कत जरूर हुई लेकिन पिछले चार-पांच दिनों के मुकाबले पूरा दिन राहत पहुंचाने वाला रहा। जानकारों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश के संकेत भी मिल रहे हैं। बारिश होने क...