चमोली, अगस्त 10 -- रविवार को बदरीनाथ हाईवे बाजपुर और चमोली के निकट चट्टान से आये बोल्डरों और मलबे के कारण 7 घंटे से अधिक बाधित रहा। हालांकि वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग नन्दप्रयाग-सैकोट-कोठियाल सैंण से जारी रहा और यात्रा जारी रही। पर पागलनाला-भनैर पानी समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर वाहन रेंगते हुए चले। बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर और चमोली कस्बे के निकट रविवार सुबह 5 बजे के लगभग मलबा आने से बाधित हो गया था। मौके पर मशीनें सड़क खोलने के कार्य में जुटीं रहीं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया बदरीनाथ हाईवे पर तैनात मशीनों द्वारा सड़क सुचारू किया जा सका। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण ऐजेंसी एन एचआईडीसीएल को बदरीनाथ हाईवे तत्काल खोलने के निर्देश दिए। बदरीनाथ हाईवे के साथ ही रविवार को चमोली जिले की 15 ग्रामीण सड़कें भी मलबा आने से ...