चमोली, जून 18 -- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के समीप एक सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बुधवार को हुये इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक के अंदर ही फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चौकी पीपलकोटी को सूचना मिली कि पीपलकोटी से लगभग 3 किलोमीटर आगे पाखी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ देवेन्द्र रावत चौकी पीपलकोटी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण और फायर स्टेशन गकी टीम तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया गैस सिलेंडर ट...