चमोली, दिसम्बर 4 -- बदरीनाथ हाईवे पर मायापुर (पीपलकोटी) में बुधवार देर रात खड़े दो वाहनों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते टेंपो ट्रैवलर और कार धू-धू कर जल उठे। हादसे में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। देर रात लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए और तुरंत फायर विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम फायर टेंडर सहित मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे दल ने पाया कि एक टेंपो ट्रैवलर और एक कार में भीषण आग लगी हुई थी और लपटें तेज़ी से फैल रही थीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी। टेंपो ट्रैवलर चालक सुनील कुमार ने ...