चमोली, सितम्बर 6 -- चन्द्रग्रहण के कारण रविवार को दोपहर 12.50 बजे बदरीनाथ मंदिर बंद हो जाएगा। ग्रहण काल समाप्त होने के बाद 8 सितंबर को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के कपाट खुलेंगे। बता दें कि 7 सितंबर को रात्रि 9.56 बजे से चन्द्र ग्रहण प्रारंभ हो रहा है लेकिन ग्रहण से 9 घंटे पहले दोपहर 12.56 बजे पर ही सूतक प्रारंभ हो जायेगा। सूतक काल में किसी भी मंदिर में पूजा वर्जित होती है इसलिए सूतक प्रारंभ होने से पहले ही भगवान बदरीविशाल का भोग, आरती व सभी वैदिक पूजायें संपादित की जायेंगी व दोपहर 12.50 बजे पर कपाट बंद कर दिए जायेंगे। इस दौरान किसी भी तीर्थ यात्री का मंदिर में प्रवेश संभव नही होगा। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि सूतक एवं चन्द्रग्रहण के समय बदरीनाथ मंदिर के अधिनस्त सभी मंदिर बंद रहेंगे व ग्रहण समाप्त होने पर शुद्धीकरण उपरा...