चमोली, अक्टूबर 6 -- ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ की पहाड़ियों में सोमवार दोपहर तीन बजे के बाद हल्का हिमपात शुरू हो गया है, जबकि पूरे बदरीनाथ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ दर्शन को आए तीर्थयात्रियों को मौसम की कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव दिखने लगा था। आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे, जो दोपहर के बाद उंची चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में भारी बारिश में तब्दील हो गए। इससे पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। बदरीनाथ धाम के आसपास नर नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत, नीलकंठ और सतोपंथ की पहाड़ियों में हिमपात हो रहा है। वहीं, ज्योतिर्मठ में साढ़े तीन बजे के बाद तेज बारिश हुई। जोशीमठ के आसपास की पहाड़ियों में भी हि...