फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। एनआईटी पांच में शनिवार शाम बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। एनआईटी थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता चरणजीत ग्रोवर उर्फ लवली यूपी स्थित ग्रेटर नोएडा के पालम कोर्ट में रहती हैं। मौजूदा समय में वह एनआईटी पांच स्थित अपने माईके आई हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि शाम के समय वह पैदल बाजार जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की झपटकर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...