गुड़गांव, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। अपराध से अर्जित काली कमाई और सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को निशाना बनाते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को फर्रुखनगर इलाके में एक कुख्यात अपराधी द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए होटल पर बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। पिछले एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की संपत्तियों पर पुलिस की यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना था अवैध होटल गुरुग्राम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा खुर्मपुर निवासी अपराधी रजत ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जमीन पर अवैध कब्जा कर एक होटल का निर्माण कर रखा था। इस होटल के जरिए वह अवैध वसूली कर ...