हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार। गोविंदपुरी में मंगलवार देर रात स्कूटी सवार एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश ने चेन झपटने का प्रयास किया। जिसके चलते महिला ने स्कूटी से संतुलन खो दिया और अपनी बेटी के साथ सड़क पर गिर पड़ी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...