नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित घर से बदमाश लाखों रुपये के गहने और चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए। गुरु अंगद नगर इलाके में रहने वाले अरविंद शर्मा ने बताया कि वह सात मई को दोपहर करीब 11:45 बजे घर का दरवाजा लॉक करके दिल्ली यूनिवर्सिटी गया था। मां बीमार होने के चलते गली संख्या छह में रह रहे भाई प्रवीण के घर चली गई थी। अरविंद ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे वापस आकर देखा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था। सारा समान घर में बिखरा पड़ा था। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। घर से सोने-चांदी के गहने और चार लाख रुपये गायब मिले हैं। क्राइम टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...