बागपत, जुलाई 18 -- आवास विकास कॉलोनी में विधवा महिला अमरेश के मकान पर ताबड़तोड़ गोली चलाने वाले बदमाश लव तोमर को पुलिस ने रिमांड पर लाकर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया। आवास विकास कॉलोनी में जून माह में बाइक व स्कार्पियों में सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ 15 राउंड से अधिक गोलियां चलाई। इससे कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। इसमें विधवा महिला अरमेश ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जांच में सोनू निवासी गांगनौली, हर्ष निवासी बावली चुंगी, लव निवासी पट्टी चौधरान, अजीत, सुमित निवासीगण लुहारी समेत पांच के नाम प्रकाश में आए। सुमित उर्फ रिक्का को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई थी। मुठभेड़ में गोली लगने से सुमित घायल हो गया था। बदमाश सोनू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया थ...