गाज़ियाबाद, मई 12 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बार्डर थाना पुलिस ने रविवार को जांच के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो सप्ताह पहले चुराए गए ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद हुए। लोनी बार्डर की राजनगर कालोनी निवासी राजकुमार की बेहटा नहर रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। उन्होंने 27 अप्रैल को दुकान पर काम करने वाले अवनीश भगेल निवासी गांव डहरपुर कलां जिला बदायूं के खिलाफ ट्रैक्टर ट्राली चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रविवार शाम जांच के दौरान लोनी डिपो के पास से आरोपी को वाहन समेत गिरफ्तार किया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने दुकानदार द्वारा काम के पैसे न दिए जाने पर वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...