रायबरेली, मई 5 -- सरेनी, संवाददाता। नकाबपोश बदमाशों ने रविवार की शाम को होटल मालिक पर लाठी-सरिया से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के सोतवाखेड़ा गांव के रहने वाले भुट्टू अली उर्फ गुड्डू अली उम्र 45 वर्ष पुत्र मगरू अली रविवार शाम को अपने होटल के बगल में पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी दो बाइक में सवार पांच नकाबपोश लाठी डंडों व सरिया से लैस होकर आ गए। गाली गलौज कर गुड्डू पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। इसके बाद नकाबपोश जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल गुड्डू अली को परिजन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां के चिकित्सक...