सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के परसौनी-बेलसंड मुख्य पथ पर सरखौली चौक स्थित पेट्रोल पम्प के समीप ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने पहले कबीर को ओवरटेक कर घेरा। उसके साथ हाथापाई की। जब कबीर बचने के लिए भागने लगा तो अपराधियों ने पीछे से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क किनारे गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ दौड़ी लेकिन अपराधी भाग निकले। लोगों ने बताया कि काफी देर से अपराधी कबीर की रेकी कर रहे थे। सुरसंड में कब्रिस्तान का काम देखने जा रहा था कबीर : परिजनों ने बताया कि कबीर हमेशा की तरह रविवार सुबह सुरसंड में कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण का काम देखने जा रहा था। इसी दौरान सरखौली में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। वह जदय...